Tuesday 1 April 2014

Latest News In Hindi Jagabandhu Godangi With 'Nil' Assets

भुवनेश्वर. धन-बल की राजनीति के बढ़ते प्रभाव के बीच ओडिशा के उम्मीदवार जगबंधु गोडांगी एक मिसाल हो सकते हैं। जगबंधु गोडांगी ओडिशा विधानसभा का चुनाव लड़ रहे नेताओं में 'सबसे गरीब' उम्मीदवार हैं। गोडांगी द्वारा चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास चल-अचल संपत्ति शून्य है। अपने शपथ-पत्र में गोडांगी ने संपत्ति के कॉलम में 'निल' भरा है।
 इस कैंडिडेट के पास नहीं है एक भी रुपया, हौसले के सहारे हैं चुनाव के मैदान में
गोडांगी ओडिशा के चित्रकोंडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2009 के विधानसभा चुनावों में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली 'समुद्र ओडिशा पार्टी' के उम्मीदवार हैं।

No comments:

Post a Comment