Tuesday 1 April 2014

Latest News In Hindi Jagabandhu Godangi With 'Nil' Assets

भुवनेश्वर. धन-बल की राजनीति के बढ़ते प्रभाव के बीच ओडिशा के उम्मीदवार जगबंधु गोडांगी एक मिसाल हो सकते हैं। जगबंधु गोडांगी ओडिशा विधानसभा का चुनाव लड़ रहे नेताओं में 'सबसे गरीब' उम्मीदवार हैं। गोडांगी द्वारा चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास चल-अचल संपत्ति शून्य है। अपने शपथ-पत्र में गोडांगी ने संपत्ति के कॉलम में 'निल' भरा है।
 इस कैंडिडेट के पास नहीं है एक भी रुपया, हौसले के सहारे हैं चुनाव के मैदान में
गोडांगी ओडिशा के चित्रकोंडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2009 के विधानसभा चुनावों में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली 'समुद्र ओडिशा पार्टी' के उम्मीदवार हैं।

AAP Workers Slap Elderly Man During Kejriwal's Delhi Road Show

नई दिल्ली। राजधानी में अरविंद केजरीवाल के रोड शो के पहले दिन ही हंगामा हो गया। चांदनी चौक में रोड शो के दौरान कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह शख्स महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी कर रहा था।
केजरीवाल के रोड शो में 'बदतमीजी', बुजुर्ग को महिला कार्यकर्ताओं ने जड़ा थप्पड़
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह व्यक्ति आप की टोपी पहन कर रैली में घुस आया। वह खुद को पार्टी का कार्यकर्ता बता रहा था। आरोप है कि उसने रैली के दौरान कुछ महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की, जिससे नाराज होकर उन्होंने उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। हालांकि हंगामा होते देख पुलिस तुरंत हरकत में आई और उस आदमी को रैली से बाहर ले गई। इससे पहले भी आप की कई जनसभाओं और रैली में इस तरह के हंगामेदार दृश्य देखने को मिले हैं।
आगे तस्‍वीरों के जरिए देखिए, केजरीवाल का लोकसभा चुनावों के लिए दिल्‍ली में पहला रोड शो।

Today Arvind Kejariwal At Chandigarh

चंडीगढ़। अरविंद केजरीवाल के रोड़ शो जैसा इवेंट चंडीगढ़ के इतिहास में में पहले कभी नहीं हुआ। अरविंद केजरीवाल के काफिले में इस वक्त 100 से अधिक वाहन हैं। यह वाहन शहर के जिस भी हिस्से से गुजर रहे हैं लोग हजारों की तादाद में घरों से बाहर निकल कर केजरीवाल का स्वागत कर रहे हैं।शहर में रोड़ शो के दौरान यातायात व्यवस्था भी घड़बड़ा गई है।
तस्वीरों में देखिए केजरीवाल के रोड़ शो में उमड़ा जन सैलाब

रोड़ शो के दौरान केजरीवाल ने धनास में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लुटेरों को लूट लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान यदि कोई कपड़ा और रोटी दे तो ले लेना। कोई शराब दे तो मत लेना क्योंकि शराब से सेहत खराब करती है।

Monday 31 March 2014

Bjp Change Our Candidate In 12 Lok Sabha Seat In Up

नई दिल्ली.भाजपा उत्तर प्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद पैदा हुए असंतोष से परेशान है। मोदी की रणनीतिकारों को लगने लगा है कि पूर्वांचल और यूपी की कई सीटों पर विरोध की यह चिंगारी पार्टी की लुटिया डुबो सकती है।  ऐसे में यूपी और पूर्वांचल से मोदी के मिशन 272 को सफल बनाने की जुगत में जुटे उनके सिपहसालार भी उत्तर प्रदेश की पूर्वांचल सहित लगभग एक दर्जन सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रहे हैं।
 मोदी 'लहर' की 'हवा' निकाल सकती हैं यूपी की 12 लोकसभा सीटें,उम्मीदवार बदलेगी बीजेपी ।
अमित शाह के ऐसी सीटों पर खुफिया सर्वे कराया है जिससे इस बात का खुलासा हुआ है कि कार्यकर्ताओँ के विरोध वाली कम से कम 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की वजह से पार्टी को नुकसान हो सकता है। जिसके बाद पार्टी कई सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
      आगे पढ़ें - यूपी में निकल सकती है मोदी लहर की हवा जानिए कहां ,किसका, कौन कर रहा है विरोध

Modi Plays Politics Of Perception

नई दिल्ली. 'इस देश के लोग मुझे प्रधानमंत्री बना देंगे।' लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे 16 मई को आएंगे, लेकिन बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनावी सभाओं में अभी से खुद को इसी तरह से पेश करने लगे हैं कि मानो उनका देश का अगला प्रधानमंत्री बनना तय हो।
 जानिए, मोदी क्यों कर रहे हैं एलान-इस देश के लोग मुझे पीएम बना देंगे
 चंडीगढ़ में हुई एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा, 'इस देश के लोग मुझे प्रधानमंत्री बना देंगे, लेकिन यह जीत चंडीगढ़ में बिना कमल खिले अधूरी होगी।' कांग्रेस ने मोदी के बयान की तीखी आलोचना की है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बारे में कहा, 'मोदी का सत्ता का अहंकार और उनकी दिखावटी बनावटी दुनिया देश के 75 करोड़ मतदाताओं का अपमान है।'
               अगली स्लाइड में पढ़िए, मोदी के चुनावी अभियान में दिखावे की राजनीति के तत्व: 

General Election 2014 : 56 New Entrants In BJP Candidate List, Anger Rises

नई दिल्‍ली. टिकट नहीं मिलने से नाराज होने वाले भाजपा नेताओं की सूची लंबी होती जा रही है। फतेहपुर सीकरी के भाजपा नेता उदयभान सिंह टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं। बीजेपी में दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को लोकसभा उम्‍मीदवार बनाने को लेकर काफी तरजीह दी गई है।
 56 'बाहरी' उम्‍मीदवार बिगाड़ सकते हैं बीजेपी के मिशन 272+ का गणित
अभी तक बीजेपी अपने 406 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है और इनमें से 56 उम्‍मीदवार वैसे हैं जो या तो दूसरी पार्टियों से आए हैं (जैसे- रामकृपाल यादव आदि) या फिर हाल में ही पार्टी से जुड़े हैं (जैसे वी.के. सिंह, आर.के. सिंह आदि)। यानी अब तक घोषित कुल उम्‍मीदवारों का 14 प्रतिशत। इन लोगों को टिकट दिए जाने से स्‍थानीय स्‍तर पर काफी नाराजगी है।
                              आगे पढ़ें: 'बाहरियों को मौका दिए जाने से अपनों में है गुस्‍सा'

Friday 28 March 2014

Abp News Nielsen Survey In March 2014 Aap Bjp Congress Latest News

नई दिल्‍ली. एबीपी न्यूज-नीलसन के ताजा सर्वे के मुताबिक दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी (आप) का ग्राफ गिरता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर यहां बीजेपी और कांग्रेस वापसी करती दिखाई दे रही हैं। सर्वे के मुताबिक दिल्‍ली में अगर अभी चुनाव होते हैं, तो दिल्‍ली की सात लोकसभा सीटों में से तीन-तीन 'आप' और बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं।
SURVEY: दिल्‍ली में गिरा AAP का ग्राफ, कमल पड़ रहा है भारी
सर्वे के मुताबिक दिल्‍ली में कांग्रेस भी खाता खोलने में कामयाब रहेगी और उसे एक सीट मिल सकती है। इससे पहले हुए सर्वे में 'आप' को छह सीटें मिल रही थीं और एक सीट बीजेपी के खाते में जा रही थी। 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में दिल्‍ली की सभी सात सीटें कांग्रेस की झोली में गई थीं।
                                    आगे पढ़ें: किसे कितने वोट पर्सेंट मिलने का अनुमान