Monday 31 March 2014

Bjp Change Our Candidate In 12 Lok Sabha Seat In Up

नई दिल्ली.भाजपा उत्तर प्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद पैदा हुए असंतोष से परेशान है। मोदी की रणनीतिकारों को लगने लगा है कि पूर्वांचल और यूपी की कई सीटों पर विरोध की यह चिंगारी पार्टी की लुटिया डुबो सकती है।  ऐसे में यूपी और पूर्वांचल से मोदी के मिशन 272 को सफल बनाने की जुगत में जुटे उनके सिपहसालार भी उत्तर प्रदेश की पूर्वांचल सहित लगभग एक दर्जन सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रहे हैं।
 मोदी 'लहर' की 'हवा' निकाल सकती हैं यूपी की 12 लोकसभा सीटें,उम्मीदवार बदलेगी बीजेपी ।
अमित शाह के ऐसी सीटों पर खुफिया सर्वे कराया है जिससे इस बात का खुलासा हुआ है कि कार्यकर्ताओँ के विरोध वाली कम से कम 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की वजह से पार्टी को नुकसान हो सकता है। जिसके बाद पार्टी कई सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
      आगे पढ़ें - यूपी में निकल सकती है मोदी लहर की हवा जानिए कहां ,किसका, कौन कर रहा है विरोध

No comments:

Post a Comment