Monday 31 March 2014

General Election 2014 : 56 New Entrants In BJP Candidate List, Anger Rises

नई दिल्‍ली. टिकट नहीं मिलने से नाराज होने वाले भाजपा नेताओं की सूची लंबी होती जा रही है। फतेहपुर सीकरी के भाजपा नेता उदयभान सिंह टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं। बीजेपी में दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को लोकसभा उम्‍मीदवार बनाने को लेकर काफी तरजीह दी गई है।
 56 'बाहरी' उम्‍मीदवार बिगाड़ सकते हैं बीजेपी के मिशन 272+ का गणित
अभी तक बीजेपी अपने 406 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है और इनमें से 56 उम्‍मीदवार वैसे हैं जो या तो दूसरी पार्टियों से आए हैं (जैसे- रामकृपाल यादव आदि) या फिर हाल में ही पार्टी से जुड़े हैं (जैसे वी.के. सिंह, आर.के. सिंह आदि)। यानी अब तक घोषित कुल उम्‍मीदवारों का 14 प्रतिशत। इन लोगों को टिकट दिए जाने से स्‍थानीय स्‍तर पर काफी नाराजगी है।
                              आगे पढ़ें: 'बाहरियों को मौका दिए जाने से अपनों में है गुस्‍सा'

No comments:

Post a Comment