Monday 31 March 2014

Bjp Change Our Candidate In 12 Lok Sabha Seat In Up

नई दिल्ली.भाजपा उत्तर प्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद पैदा हुए असंतोष से परेशान है। मोदी की रणनीतिकारों को लगने लगा है कि पूर्वांचल और यूपी की कई सीटों पर विरोध की यह चिंगारी पार्टी की लुटिया डुबो सकती है।  ऐसे में यूपी और पूर्वांचल से मोदी के मिशन 272 को सफल बनाने की जुगत में जुटे उनके सिपहसालार भी उत्तर प्रदेश की पूर्वांचल सहित लगभग एक दर्जन सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रहे हैं।
 मोदी 'लहर' की 'हवा' निकाल सकती हैं यूपी की 12 लोकसभा सीटें,उम्मीदवार बदलेगी बीजेपी ।
अमित शाह के ऐसी सीटों पर खुफिया सर्वे कराया है जिससे इस बात का खुलासा हुआ है कि कार्यकर्ताओँ के विरोध वाली कम से कम 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की वजह से पार्टी को नुकसान हो सकता है। जिसके बाद पार्टी कई सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
      आगे पढ़ें - यूपी में निकल सकती है मोदी लहर की हवा जानिए कहां ,किसका, कौन कर रहा है विरोध

Modi Plays Politics Of Perception

नई दिल्ली. 'इस देश के लोग मुझे प्रधानमंत्री बना देंगे।' लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे 16 मई को आएंगे, लेकिन बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनावी सभाओं में अभी से खुद को इसी तरह से पेश करने लगे हैं कि मानो उनका देश का अगला प्रधानमंत्री बनना तय हो।
 जानिए, मोदी क्यों कर रहे हैं एलान-इस देश के लोग मुझे पीएम बना देंगे
 चंडीगढ़ में हुई एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा, 'इस देश के लोग मुझे प्रधानमंत्री बना देंगे, लेकिन यह जीत चंडीगढ़ में बिना कमल खिले अधूरी होगी।' कांग्रेस ने मोदी के बयान की तीखी आलोचना की है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बारे में कहा, 'मोदी का सत्ता का अहंकार और उनकी दिखावटी बनावटी दुनिया देश के 75 करोड़ मतदाताओं का अपमान है।'
               अगली स्लाइड में पढ़िए, मोदी के चुनावी अभियान में दिखावे की राजनीति के तत्व: 

General Election 2014 : 56 New Entrants In BJP Candidate List, Anger Rises

नई दिल्‍ली. टिकट नहीं मिलने से नाराज होने वाले भाजपा नेताओं की सूची लंबी होती जा रही है। फतेहपुर सीकरी के भाजपा नेता उदयभान सिंह टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं। बीजेपी में दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को लोकसभा उम्‍मीदवार बनाने को लेकर काफी तरजीह दी गई है।
 56 'बाहरी' उम्‍मीदवार बिगाड़ सकते हैं बीजेपी के मिशन 272+ का गणित
अभी तक बीजेपी अपने 406 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है और इनमें से 56 उम्‍मीदवार वैसे हैं जो या तो दूसरी पार्टियों से आए हैं (जैसे- रामकृपाल यादव आदि) या फिर हाल में ही पार्टी से जुड़े हैं (जैसे वी.के. सिंह, आर.के. सिंह आदि)। यानी अब तक घोषित कुल उम्‍मीदवारों का 14 प्रतिशत। इन लोगों को टिकट दिए जाने से स्‍थानीय स्‍तर पर काफी नाराजगी है।
                              आगे पढ़ें: 'बाहरियों को मौका दिए जाने से अपनों में है गुस्‍सा'

Friday 28 March 2014

Abp News Nielsen Survey In March 2014 Aap Bjp Congress Latest News

नई दिल्‍ली. एबीपी न्यूज-नीलसन के ताजा सर्वे के मुताबिक दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी (आप) का ग्राफ गिरता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर यहां बीजेपी और कांग्रेस वापसी करती दिखाई दे रही हैं। सर्वे के मुताबिक दिल्‍ली में अगर अभी चुनाव होते हैं, तो दिल्‍ली की सात लोकसभा सीटों में से तीन-तीन 'आप' और बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं।
SURVEY: दिल्‍ली में गिरा AAP का ग्राफ, कमल पड़ रहा है भारी
सर्वे के मुताबिक दिल्‍ली में कांग्रेस भी खाता खोलने में कामयाब रहेगी और उसे एक सीट मिल सकती है। इससे पहले हुए सर्वे में 'आप' को छह सीटें मिल रही थीं और एक सीट बीजेपी के खाते में जा रही थी। 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में दिल्‍ली की सभी सात सीटें कांग्रेस की झोली में गई थीं।
                                    आगे पढ़ें: किसे कितने वोट पर्सेंट मिलने का अनुमान

Saharanpur Congress Candidate Threatens To Chop Modi Into Pieces

मेरठ/सहारनपुर. उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस उम्‍मीदवार इमरान मसूद पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज कर लिया गया है। मसूद ने गुरुवार को अपने समर्थकों की एक सभा में बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए मारने-काटने जैसे शब्‍दों का प्रयोग किया था। मसूद द्वारा मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा बिफरी हुई है। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मसूद के बयान की कड़ी निंदा की है।
मोदी की बोटी-बोटी काटने की धमकी देने वाले कांग्रेस उम्‍मीदवार पर केस दर्ज
हालांकि, मसूद ने भी अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि जो भाषा उन्होंने इस्तेमाल की, वह ठीक नहीं है। उन्हें चुनाव के समय ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी।सूद ने सभा में कहा था, 'मोदी यूपी को गुजरात न समझें। गुजरात में सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि यूपी में मुसलमानों की संख्‍या 42 फीसदी है।
                                   आगे देखें: मसूद के भड़काऊ भाषण का वीडियो।

Modi Claims, He Has A Dialogue With Mataji After Winding Up His Day

नई दिल्ली. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी का दावा है कि हर रोज दिन भर का काम खत्म होने के बाद उनका देवी दुर्गा से संवाद होता है। मीडिया में आईं रिपोर्ट में यह कहा गया है कि अपनी पुस्तक 'साक्षीभाव' के विमोचन के मौके पर मोदी ने यह दावा किया था। 
 मोदी का दावा-रोज दुर्गा मां से बात करता हूं, सोमवार से करेंगे नौ दिनों का व्रत
गौरतलब है कि मोदी कई मौकों पर बता चुके हैं कि वह देवी दुर्गा के भक्त हैं। अपने दूसरे बड़े चुनावी अभियान 'भारत विजय' रैली का आगाज करने से पहले मोदी ने बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी के दर्शन किए। 

Wednesday 26 March 2014

General Election 2014: In Vidisha, Sushma Swaraj Does Not Mention Modi In Election Campaign

विदिशा. सुषमा स्‍वराज बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के कैंप में शामिल नहीं हैं, इस तरह की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन मध्‍य प्रदेश के विदिशा में इस बात की तस्‍दीक भी हो जाती है। विदिशा यानी सुषमा स्‍वराज का संसदीय क्षेत्र। अगर आप इस इलाके में बीजेपी का चुनावी प्रचार अभियान देखेंगे तो आपको शायद ही नरेंद्र मोदी की लहर या फिर बीजेपी के मिशन 272+ का जिक्र होता दिखाई दे। सुषमा खुद पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक या अपने चुनावी भाषणों में मोदी या मिशन 272+ को ज्‍यादा तवज्‍जो देती दिखाई नहीं देतीं। इन चीजों के बदले वह किसी चीज का जिक्र करती हैं तो वह है मिशन 29 यानी मध्‍य प्रदेश की लोकसभा सीटों के बारे में और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में।
 भाजपा की लाइन से अलग है सुषमा का चुनाव प्रचार! नहीं करतीं मोदी और मिशन 272+ की बात
विदिशा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुषमा कहती हैं, मैं यहां राजनीतिक भाषण देने के लिए नहीं आई हूं। चुनाव जीतने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत है। पहला, पार्टी के पक्ष में उचित माहौल और दूसरा, बूथ स्‍तर की संरचना। इसके अलावा सुषमा यह भी कहती हैं कि इस बार के चुनाव में वह अपनी जीत का अंतर 2009 के चुनाव के 3.89 लाख के मुकाबले 4 लाख करना चाहती हैं।

Saturday 22 March 2014

Jaswant Singh Sulking Bjp Latest News Election 2014

नई दिल्ली. शनिवार को भाजपा ने वरिष्‍ठ पत्रकार और कांग्रेस सांसद रहे एमजे अकबर को अपने पाले में कर लिया, लेकिन वरिष्‍ठ नेता जसवंत सिंह ने पार्टी की मुश्किल बढ़ाने के संकेत दे दिए। उन्‍होंने पहली बार बगावती तेवर दिखाए। 
 जसवंत सिंह ने खुल कर दिखाए बागी तेवर, भाजपा में शामिल हुए एमजे अकबर
 बाड़मेर से टिकट कटने से नाराज जसवंत सिंह ने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को जोधपुर पहुंचे जसवंत सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि असली-नकली बीजेपी में लड़ाई हो रही है। जसवंत ने कहा कि बीजेपी दो हिस्सों में बंट चुकी है। उन्‍होंने कहा कि एक असली बीजेपी है तो दूसरी नकली। असली बीजेपी पर बाहरी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जसवंत सिंह ने कहा कि पार्टी में संविधान के खिलाफ फैसले लिए जा रहे हैं और वे असली बीजेपी के लिए काम करेंगे।

Friday 21 March 2014

Congress Leader Buta Singh Join SP

नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे हैं। वरिष्ठ नेता बूटा सिंह और सतपाल महाराज ने पार्टी छोड़ दी है। बूटा सिंह सपा में चले गए हैं और सतपाल महाराज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। 
 कांग्रेस को बड़े झटकेः 50 साल कांग्रेसी रहे बूटा गए सपा में, सतपाल महाराज ने ज्‍वॉयन की बीजेपी
क्यों बीजेपी में शामिल हुए सतपाल? 
सांसद सतपाल महाराज ने शुक्रवार को कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया। इस घोषणा के कुछ ही घंटे बाद वह बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। टीवी न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतपाल महाराज अपने बेटे के लिए टिकट चाह रहे थे। कांग्रेस पहले ही उनके बेटे को टिकट देने से इनकार कर चुकी है। इसके चलते सतपाल महाराज पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने केंद्र में मंत्री पद की भी मांग पार्टी आलाकमान के सामने रखी थी।

Wednesday 19 March 2014

Latest News Of BJP Election Committee Declare Sixth List Of Candidate

नई दिल्ली. बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्‍ण आडवाणी गुजरात की गांधीनगर सीट के बजाय मध्‍य प्रदेश के भोपाल से चुनाव लड़ सकते हैं और जल्‍द ही बीजेपी इस बारे में फैसला करने वाली है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक के बाद इस बारे में घोषणा की जाएगी।
गांधीनगर छोड़ भोपाल से लड़ेंगे आडवाणी! मोदी के वडोदरा सीट से भी लड़ने की चर्चा

दरअसल, आडवाणी गुजरात की गांधी नगर सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि आडवाणी को यहां मोदी समर्थकों से भीतरघात का खतरा है। लिहाजा उन्हें लगने लगा है कि यह सीट उनके लिए सुरक्षित नहीं है।READ MORE
 

Saturday 15 March 2014

Narendra Singh Tomar Railly Has No Response

ग्वालियर. चुनावी शंखनाद के बीच ग्वालियर संसदीय सीट से बतौर उम्मीदवार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार को पहली बार ग्वालियर आए। दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे श्री तोमर की अगवानी के लिए स्टेशन पर भाजपाइयों की खासी भीड़ दिखी। लेकिन लोकसभा चुनाव में जीत के संकल्प के लिए आयोजित भाजयुमो की युवा विजय संकल्प सम्मेलन में मंच के सामने अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं।
 मोदी की लहर में भी खाली रहीं कुर्सियां, नेताओं के चेहरों पर दिखी बेचैनी
खाली कुर्सियों को देख सम्मेलन के आयोजकों से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के चेहरों पर भी बेचैनी के भाव दिखे। हालांकि इसका कारण मौसम के तीखे तेवर और धूप की चुभन भी रही। इससे बचने के लिए कार्यकर्ता छांव तलाशते रहे।
                                          आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें......

Narendra Modi Loksabha Seat From Patna Election 2014

गांधीनगर/पटना. जब यह तय हो चुका है कि नरेंद्र मोदी बनारस से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे तो संभावना बन रही है कि भाजपा मोदी को पटना साहिब से चुनाव लड़वा सकती है। पार्टी ने इसी सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट रोक लिया है। इस बीच शत्रुघ्न का यह बयान इस बात की पुष्टि करता है कि वे सिर्फ मोदी के लिए सीट छोड़ सकते हैं।
 बिहार के पटना साहिब से चुनाव लड़ सकते हैं नरेंद्र मोदी, प्री-प्लांड था बनारस विवाद
सूत्रों के अनुसार बनारस पर विवाद पार्टी के गेम प्लान का हिस्सा है। इस विवाद को पार्टी ने ही जन्म दिया है। जंग को रोचक बनाए रखने के लिए पटना साहिब का प्लान गुप्त रखा जा रहा है। पार्टी मुहूर्त में विश्वास रखती है। बताते हैं कि 18 मार्च को होलाष्टक खत्म होगा तभी मोदी के नाम की घोषणा होगी।
                                आगे की स्लाइड में पढ़िए बनारस से क्यों नहीं...

Friday 14 March 2014

2014 Polls Set To Be Most Expensive In India’S History

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2014 देश के राजनीतिक इतिहास का सबसे महंगा इलेक्शन साबित होने जा रहा है। अंदाजा लगाया गया है कि इस चुनाव में करीब 30 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस राशि का बड़ा हिस्सा नकद खर्च किया जाएगा। नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के चेयरमैन एन भास्कर राव के मुताबिक, 'इस चुनाव में खर्च में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी।
इलेक्शन 2014: चुनाव के 30 हजार करोड़ से सुधरेगी अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत
30 हजार करोड़ की राशि में केंद्र सरकार द्वारा खर्च की जा रही रकम भी शामिल है। कोई भी दूसरे चुनाव से इस बार के चुनाव की तुलना नहीं की जा सकती है।' 2014 के आम चुनाव ऐसे दौर में हो रहे हैं जब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार 4.9 फीसदी जीडीपी तक सीमित रह सकती है। 
                   आगे की स्लाइड में पढ़िए, चुनावी खर्च कैसे देगा अर्थव्यवस्था को ताकत:

Wednesday 12 March 2014

Status Report Of UPA And NDA

पंकज कुमार पाण्डेय, नई दिल्ली।डूबते को तिनके का सहारा काफी होता है।’ यूपीए की अगुवाई कर रही कांग्रेस को अब बचे हुए चंद साथी दलों का ही है। उसके साथ अब सिर्फ मजबूरी के साथी ही नजर आ रहे हैं। पार्टी नेता खुद मानते हैं कि गठबंधन का लक्ष्य सरकार बनाने से ज्यादा मोदी का रथ रोकना हो गया है।
 जानिए, प्रमुख पार्टियों और गठबंधनों की क्‍या है मौजूदा हालत
कांग्रेस महासचिव गुरदास कामत ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोका जाए क्योंकि हमें देश के सेकुलर ढांचे की चिंता है।’ हालांकि सेकुलर खेमे की सियासत भी इस चुनाव में बहुत काम नहीं कर पा रही है। पासवान का जाना यूपीए को बहुत अखरा। कांग्रेस महासचिव शकील अहमद मानते हैं कि इससे सेकुलर राजनीति को बड़ा धक्का लगा।
             आगे की स्‍लाइड्स पर क्लिक कीजिए और जानिए भाजपा/एनडीए की क्‍या स्थिति है