Friday 21 March 2014

Congress Leader Buta Singh Join SP

नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे हैं। वरिष्ठ नेता बूटा सिंह और सतपाल महाराज ने पार्टी छोड़ दी है। बूटा सिंह सपा में चले गए हैं और सतपाल महाराज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। 
 कांग्रेस को बड़े झटकेः 50 साल कांग्रेसी रहे बूटा गए सपा में, सतपाल महाराज ने ज्‍वॉयन की बीजेपी
क्यों बीजेपी में शामिल हुए सतपाल? 
सांसद सतपाल महाराज ने शुक्रवार को कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया। इस घोषणा के कुछ ही घंटे बाद वह बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। टीवी न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतपाल महाराज अपने बेटे के लिए टिकट चाह रहे थे। कांग्रेस पहले ही उनके बेटे को टिकट देने से इनकार कर चुकी है। इसके चलते सतपाल महाराज पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने केंद्र में मंत्री पद की भी मांग पार्टी आलाकमान के सामने रखी थी।

No comments:

Post a Comment