Friday 28 March 2014

Modi Claims, He Has A Dialogue With Mataji After Winding Up His Day

नई दिल्ली. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी का दावा है कि हर रोज दिन भर का काम खत्म होने के बाद उनका देवी दुर्गा से संवाद होता है। मीडिया में आईं रिपोर्ट में यह कहा गया है कि अपनी पुस्तक 'साक्षीभाव' के विमोचन के मौके पर मोदी ने यह दावा किया था। 
 मोदी का दावा-रोज दुर्गा मां से बात करता हूं, सोमवार से करेंगे नौ दिनों का व्रत
गौरतलब है कि मोदी कई मौकों पर बता चुके हैं कि वह देवी दुर्गा के भक्त हैं। अपने दूसरे बड़े चुनावी अभियान 'भारत विजय' रैली का आगाज करने से पहले मोदी ने बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी के दर्शन किए। 

No comments:

Post a Comment